विमान ईंधन हुआ महंगा, बढ़ेगा हवाई ‎किराया

नई दिल्ली। विमान ईंधन की कीमतें सोमवार को 5.3 प्रतिशत बढ़ गई है। यह इस साल 10वीं वृद्धि है। वैश्विक ऊर्जा कीमतों में जोरदार तेजी के कारण विमान ईंधन की कीमत उच्चतम स्तर पर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 6,188.25 रुपए प्रति किलोलीटर या 5.29 प्रतिशत बढ़कर 1,23,039.71 रुपए प्रति किलोलीटर (123 रुपए प्रति लीटर) हो गई है। विमान ईंधन की कीमतों में इस साल यह 10वीं वृद्धि है। विमान ईंधन की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि पेट्रोल और डीजल की दरों को हर दिन संशोधित किया जाता है।