रसेल आईपीएल में सबसे तेजी से 2000 बनाने वाले बल्लेबाज बने

पुणे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर एक और रिकार्ड बनाया है। इस मैच में रसेल ने 49 रनों की अपनी पारी के दौरान ही आईपीएल में अपने 2000 हजार भी पूरे किये हैं। रसेल ने अपने 2000 हजार रन सबसे कम 1120 गेंद पर बनाये। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। उन्होंने सबसे कम 1211 गेंद पर ये रन बनाये थे। रसेल ने आईपीएल में 97 मैच की 81 पारियों में 31 की औसत से 2030 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 88 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही 10 अर्धशतक भी लगाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट 179 का है रसेल ने आईपीएल के इस सत्र में 13 मैचों में 14 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। 5 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। यह उनका एक आईपीएल सत्र का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2016 में सबसे अधिक 15 विकेट लिए थे। उन्होंने आईपीएल में 88 पारियों में 89 विकेट लिए हैं। 15 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने की उपलब्धि उनके नाम है।