नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके पास सीएसके का कप्तान बनने की सभी योग्यताएं हैं हालांकि आईपीएल के इस सत्र में इस क्रिकेटर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसने 12 मैचों में 26.08 के औसत से केवल 313 रन ही बनाए हैं। सहवाग ने कहा कि अगर यह युवा क्रिकेटर अगले 3-4 सीजन में अच्छा स्कोर करता है तो उसे सीएसके की कप्तानी मिलना तय है। पूर्व सलामी बल्लेबाज के अनुसार धोनी की तरह ही ऋतुराज में भी गुण हैं, केवल उन्हें भाग्य का साथ चाहिये। सहवाग ने कहा, ‘अगर रुतुराज 3-4 और सीजन में अच्छा स्कोर करते हैं, तो वह धोनी के बाद लंबे समय तक सीएसके टीम के कप्तान बन सकते हैं।’ ऋतुराज ने पिछले सत्र में दमदार प्रदर्शन किया था और यही कारण रहा कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार भी 6 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post