ट्रैक्टर ने रौंदा बच्ची की मौत

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव में ट्रैक्टर को बैक करते समय एक बच्ची ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आ गई है जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई है मौके पर पहुंचे परिजन रो रो कर बुरा हाल है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव में राकेश कुमार की एक लड़की शुक्रवार को घर के बाहर खेल रही थी इसी बीच एक ट्रैक्टर चालक अपने टैक्टर को पीछे कर रहा था ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बच्ची ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गयी जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई है।