हर सामाजिक व्यक्ति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर अवश्य चलना चाहिए-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर चलने के संकल्प से मुझे समाज में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने महर्षि भारद्वाज चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गरीब बच्चों को खिलौने व वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर सामाजिक व्यक्ति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर अवश्य चलना चाहिए जिससे समाज को नई प्रेरणा मिलती है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचने लगी है तो निश्चित तौर से गांव समाज और प्रदेश का विकास और समृद्धि कोई रोक नहीं सकता है।जब भी मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास आकर दो मिनट खड़ा होता हूँ तो मुझे कार्य करने की शक्ति आ जाती है। पूर्व मंत्री डॉक्टर नरेंद्र सिंह गौर ने कहा गरीब और असहाय की मदद करना ही अंत्योदय परिकल्पना सही मायने में साकार होगी। गरीब और असहाय बच्चों को खिलौने और कपड़े वितरित करना ही समाज की सच्ची सेवा है।सिद्धार्थ नाथ सिंह में गरीब बच्चों को खिलौने एवं वस्त्र देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय,मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट,रामलोचन साहू,राजू राय आदि उपस्थित रहे।