गहमागहमी के बीच बोर्ड की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद में तीसरी बार लगातार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को जिसमें गहमागहमी के बीच बोर्ड की बैठक में भारी सहमति के बाद सदस्यों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्ताव रखा गया जिस पर जबरन दबाव बनाया गया जिसको लेकर सदस्यों द्वारा वोट के बैठक का बहिष्कार कर इसके विरोध विरोध प्रदर्शन कर दिया गया वही बता दें कि सभासद अरुण गुप्ता, विक्रम, अनीता, संजय, अमन वर्मा ,संजय भारती, वंदना, रेनू ,संध्या देवी, अनीत देवी, उर्मिला देवी ,चंदन कुमार मनोनीत सभासद अन्य मौजूद रहे सभी सभासदों का कहना रहा की नगर पालिका प्रशासन द्वारा बोर्ड की प्रति अपना विश्वास को खो चुका है मिनट बुक में वोट व सदस्यों की मंशा के विपरीत प्रस्ताव दर्ज कर दिए जाते हैं ऐसी स्थिति में हम सभी सदस्यगण निम्नलिखित प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में दे रहे हैं तथा इन्हीं प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति है जिसमें अधिकारियों वह कर्मचारियों के वेतन भत्ते पेयजल पर अत्यंत आवश्यक कार्य नवीनीकरण सफाई वर्तमान सफाई व्यवस्था किंतु नवीन वस्तु खरीद सप्लाई निर्माण पत्रकार संदर्भ स्वीकृति नवीन खरीद सप्लाई निर्माण गौशाला में गौ मांस के चारे इत्यादि आवश्यक है उस सुकृत प्रदान करने जिसमें कोई नवीन प्रकार के बे अथवा निर्माण सम्मिलित नहीं होंगे उपरोक्त 12345 क्रम में दिए गए प्रस्ताव के परिपेक्ष में 20000 से अधिक का निकासी नहीं किया जाएगा अगर अधिक की आवश्यकता होगी तो वोट की स्वीकृति प्रदान करना आवश्यक होगा अंतिम माह पूर्व में 19 20 20 21 21 22 में हुए समस्त विकास कार्यों खरीद सप्लाई आदि की निष्पक्ष जांच के लिए नगर पालिका के बाहर किसी अन्य संस्थान द्वारा जांच कराई जाए जिसमें जांच प्रक्रिया में सदस्यों के मत भी सम्मिलित किए जाएं इन्हीं सब मांगों पर सभासदों द्वारा पूर्ण सहमति रही परंतु बोर्ड के द्वारा सहमति न मिलने पर सभासदों ने वोट के बैठक का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।