नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आम लोग भारत के दुश्मन नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बगैर पड़ोसी मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की। राकंपा नेता पुणे के कोंधवा इलाके में ईद-मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां इमरान खान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक युवा ने देश को राह दिखाने की कोशिश की, लेकिन सत्ता से बाहर हो गया। उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया में अलग तरह की स्थिति बनी हुई है। रूस जैसा ताकतवर देश यूक्रेन जैसे छोटे देश पर हमला कर रहा है, श्रीलंका में युवा सड़क पर हैं, लड़ रहे हैं और उन देश के नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पड़ोसी पाकिस्तान में, जहां आपके और मेरे भाई हैं… एक युवा ने प्रधानमंत्री पद संभाला, देश को एक दिशा देने की कोशिश की गई, लेकिन प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर कर दिया गया और अब वहां एक अलग तस्वीर नजर आ रही है।’ खास बात है कि पवार केंद्रीय मंत्री और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रहते हुए कई बार पाकिस्तान का दौर कर चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद शहबाज शरीफ मुल्क के नए प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने कहा, ‘चाहे लाहौर हो, कराची हो या जहां भी हम गए, गर्मजोशी से स्वागत हुआ। हम हमारी क्रिकेट टीम के साथ मैच के लिए कराची गए थे। मैच के एक दिन बाद खिलाड़ियों ने आसपास की जगह देखने की इच्छा जाहिर की… हम एक रेस्त्रां गए और नाश्ता करनेके बाद, जब हमने बिल देने की कोशिश की, तो रेस्त्रां के मालिक ने पैसा लेने से इनकार कर दिया और कहा कि हम उनके मेहमान हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post