राउरकेला । उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में देश का सबसे हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम की क्षमता 20,000 दर्शकों की है। इस स्टेडियम का नाम बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रखा गया है और यह अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। अगले साल जनवरी में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के मैच इसी स्टेडियम में होंगे। भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम की क्षमता 15000 दर्शकों की है पर विश्व कप के दौरान बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20000 दर्शक मैदान में रहेंगे।राउरकेला शहर में बाहरी क्षेत्र में स्टेडियम के निर्माण का कार्य पिछले साल जून में शुरू किया गया था। इस स्टेडियम के निर्माण की लागत तकरीबन 200 करोड़ रुपये है। उड़ीसा के खेल विभाग के सलाहकार स्वागत सिंह ने कहा, ‘‘यह भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम होगा। हमें लग रहा है कि यह विश्व में सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम होगा हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अक्टूबर में इस स्टेडियम में प्रो लीग के मैच आयोजित करने की भी योजना है। इनसे इस स्टेडियम का परीक्षण भी हो जाएगा। विश्व कप के बाद सरकार इस पूरे परिसर को हॉकी अकादमी के रूप में बदलेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post