चित्रकूट। सिंचाई व जल संसाधन विभाग, वन विभाग की जिला गंगा स्वच्छता समिति, कामदगिरि स्वच्छता समिति ने जिले की जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी की स्वच्छता की शुरुआत कर्वी के राजा घाट से जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पूजा अर्चना कर किया। डीएम ने कहा कि जनपद की पुण्य सलिला मां मंदाकिनी गंगा हैं। नदी की सफाई को नागरिकों ने बीड़ा उठाया है। सरकारी प्रयास भी हैं। चाहे नगर पालिका हो या सिंचाई विभाग कार्य कर रहे हैं, लेकिन सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है। संक्षिप्त प्रयास की शुरुआत की गई है। सरकारी तंत्र के साथ नागरिकों का आगे आना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के यह कार्य संभव नहीं है। लोग नदियों में कचरा न डालें। इस पर अगर संभल गए तो नदियां निर्मल रहेंगी। कहा कि कामदगिरि स्वच्छता समिति, एनसीसी, बुंदेली सेना आदि स्वयंसेवी संस्थाएं स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहे है। यह अच्छा संदेश है। मां मंदाकिनी गंगा में कचरा व पूजन की सामग्री न डालें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि गंगा के किनारे गड्ढे बना दिए जाएं और वहां पर बोर्ड लगाया जाए कि नदी में कृपया कचरा न फेंके। इस गड्ढे पर पूजा की सामग्री, कचरा डालें। इसे दूषित करने से बचाना है। प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण का एक प्लान भी तैयार किया जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि नदी स्वच्छता पर रूपरेखा बनाकर कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि इंदौर को स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ा योगदान नागरिकों का ही है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, ईओ राम अचल कुरील, सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद, सफाई निरीक्षक केके शुक्ला, जिला समन्वयक शिवा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राम नारायण त्रिपाठी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के महामंत्री शंकर प्रसाद यादव, राकेश कुमार, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, चाइल्ड लाइन के अभिमन्यु सिंह, एनसीसी के प्रभारी ऋषि कुमार शुक्ला, एनसीसी के छात्र आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post