सोनभद्र। साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सजौर, राबट्र्सगंज में आज बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा फूड स्टॉल लगाकर मनाया गया, तथा इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो छात्र – छात्राओं द्वारा सराहनीय जवाब दिया गया, इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक डॉ बी सिंह, प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह तथा प्रधानाचार्य गोपी डी ने सभी छात्र – छात्राओं के लगे फूड स्टॉल का निरीक्षण करके इन छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा किए गए कार्य की अति सराहना की। प्रबंधक अनुपमा डॉ सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस एक वैश्विक समारोह है, जो हर वर्ष 12 मई को मनाया जाता है यह मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि 12 मई का दिन फ्लोरेंस नांगल की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जो आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थी। प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी सिंह ने कहा कि एक डॉक्टर और मरीज के बीच के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती हैं डॉक्टर केवल दवा को निर्धारित करता है, और रोग का निदान करता है, लेकिन आखिर में नर्स ही होती हैं जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है, नर्सिंग स्टाफ के बिना कोई भी चिकित्सा सुविधाएं 1 दिन के लिए भी काम नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहां के इस दिवस को और भी अधिक आकर्षक और सम्मानजनक बनाने के लिए हम सभी को हर वर्ष दुनिया भर के सभी देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ गोपी डी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि हम सभी आज इतने जागरूक होते जा रहे हैं की अपने नर्स सिस्टर को उनके त्याग और सम्मान को इस दिवस के रूप में दे पाते हैं, हम सभी को ऐसे ही सम्मान अपने नर्सेज सिस्टर को हमेशा देनी चाहिए।इस कार्यक्रम में एडमिनिस्ट्रेटर अखिलेश मिश्रा, स्टाफ नर्स सोलिया सिस्टर, कुसुम, सीमा यादव, अध्यापक शिवकांत शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर), रागिनी शर्मा, करिश्मा राय, प्रियंका पटेल, प्रिया राय, कंचन, समय नाथ तथा स्टाफ ममता मंडल, साधना, आशुतोष मिश्रा, एमडी सज्जाद समस्त स्टाफ गण मौजूद थे।