सोनभद्र। नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शहदेव कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह् में कलेक्ट्रेट में स्थापित अनुभागों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न अनुभागों,विभागों के जिम्मेदारों को बेहतर साफ-सफाई के लिए दायित्वबोध किया। उन्होंने जिला एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र, रिकार्ड रूम अनुभाग, मुख्य राजस्व लेखाकार, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, नजारत अनुभाग, भूलेख अनुभाग, पंचायत एवं स्थानीय निकाय कार्यालय, ई0आर0के0,आंग्ल अनुभाग कक्ष, राजस्व सहायक, न्याय सहायक, जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण आदि विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियेें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्याे को सम्पादन कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की है, लिहाजा अधिकारी अपने विभागीय कार्याें के सम्बन्ध में आदेशों एवं निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करने के उपरान्त ही अपने मातहतों को पूरी तरह से समझाकर ही पत्रावली की कार्यवाही शुरू कराये। इस दौरान उन्होंने फाइलों के रख-रखाव का जायजा लिया और सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि फाइलांें के रख-रखाव का ऐसा सिस्टम बनाया जाये कि जरूरत पड़ने पर फाइलों को आसानी से निकालकर कार्य किया जा सके। इस दौरान रामलाल यादव प्रशासनिक अधिकारी, ए0के0 गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post