तालाब में उतराता मिला पांचवीं की छात्रा का शव

कौशाम्बी।चरवा कोतवाली के सैयद सरावां गांव में सोमवार शाम पांचवीं की छात्रा का शव तालाब में उतराता मिला। छात्रा सुबह घर से स्कूल जाने को कहकर निकली थी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।सैयद सरावां निवासी रामसिंह मजदूर है। रामसिंह की बेटी छोटकी (8) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पांचवीं की छात्र थी। परिवार के लोगों के अनुसार छोटकी सोमवार सुबह घर से स्कूल स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद भी छोटकी का पता नहीं चला। देर शाम को छात्रा का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला। इसकी जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग दहाड़ मारकर रो पड़े। परिजनों ने शव को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।