जिलाधिकारी को उत्कृष्ट  कार्यो के लिए सम्मानित किये जाने पर डी. सी.एफ.के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने दी बधाई

कौशाम्बी । जिला सहकारी फेडरेशन डी. सी.एफ. ने महामहिम राज्यपाल द्वारा लखनऊ में जिलाधिकारी, कौशाम्बी  सुजीत कुमार को उत्कृष्ट  कार्यो के लिए सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कौशाम्बी का गौरव बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को अभिनन्दन किया है ।इसी क्रम में डी. सी.एफ.के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने जिला के सहकारिता छेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों की ओर से जिलाधिकारी आवास पहुंच कर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए गये जिलाधिकारी सुजीत कुमार का अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया और जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए उनको बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं निवेदित किया ।श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास भवन, कैसरबाग, लखनऊ में जिलाधिकारी, कौशाम्बी सुजीत कुमार को अभूतपूव कार्यो के लिए सम्मानित कर कौशाम्बी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक धरती का मान बढ़ाया है और प्रशासन को कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित कर नव उर्जा का संचार किया है । शुक्ल ने कहा कि  जिलाधिकारी सुजीत कुमार के नेतृत्व एवम दिशानिर्देशन में  जिला रेडक्रास शाखा कौशाम्बी को और अधिक सक्रिय करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने, कोविड जॉच व वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित कर लक्ष्य को पूर्ण  करने के साथ ही जनपद के क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कराकर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का जो प्रयास हुआ यह सम्मान और प्रोत्साहन उस मुहिम को आगे बढ़ाने में  प्रशासन को आत्म गौरव का एहसास कराएगा ।शुक्ल ने इस उपलब्धि के जिलाधिकारी एवं पूरी टीम को अपनी बधाई,शुभकामनाएं निवेदित किया ।