रोजगार मेला 13 मई को

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय  जी०आई०टी०आई० कैम्पस में  13 मई को पूर्वान्ह  10:30 बजे से निशुल्क रोजगार मेला आयोजित है। अभी तक निजी क्षेत्र की कम्पनी मैक ऑगर्निक इण्डिया, शिवशक्ति बायोटेक, पन्तकली एग्रो प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन किया जाएगा।रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है। कम्पनियों की संख्या में वृद्धि जारी है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि उक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई को 10:30 बजे अपने पंजीयन कार्ड एवं रेज्यूम (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का अनुमानित मासिक वेतन रू० 8500-12500 के मध्य है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।