सोनभद्र । रेडक्रास दिवस पर जिला ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश सिंह ठाकुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इंडियन रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ आर एस सिंह, विमल अग्रवाल, डा. सुमन जायसवाल, डा. अरविंद सिंह, किशोरी सिंह, रूपेश जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, विनय श्रीवास्तव, दया सिंह व मातृ शक्ति उपस्थित रहकर ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को सफल बनाया। श्बीती ताहि बिसार दे, आगे कि सुधी अब ले हर सबेरा एक नई उम्मीद लेकर आता है अच्छे भविष्य की आशा में हम नया कदम बढ़ाते हैं, इससे पहले की आने वाली जनरेशन हमारी काबलियत पर ऊँगली उठाना शुरू करें, संस्था के सभी सदस्य मुट्ठी बन एक जुट हो जाएँ क्यों की बंद मुट्ठी ही हम सब की शक्ति होंगी। आज 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस है, आइए हम सभी इस दिन स्वयं एवं अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करते हुए रक्त दान करवाएं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post