सोनभद्र। रायपुर थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में शिव मुनि यादव 50 वर्ष बीती रात करीब 12 बजे प्रेमिका के प्यार के चक्कर में अपनी पत्नी से मारपीट की (हसुआ) बाकी से मारकर आंख फोड़ा और मारपीट के घायल कर दिया। उसी रात अपनी जान बचाने के लिए अपने बगल पड़ोसी के घर में रात गुजारी सुबह जब 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करवाई तो मौके पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी पति फरार हो गया।
बताया जाता है कि उन दोनों का झगड़ा बहुत दिनों से चल रहा था। कई बार से मारपीट कर रहा था कई बार तो उस की मार से उसकी पत्नी अपने मायके में चली जाती थी रिश्तेदारों, सगे संबंधियों के समझाने बुझाने के बाद चली आती थीं फिर भी वह बीच-बीच में अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था। 112 नंबर पुलिस के ने उस महिला का इलाज कराया और अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी।