जौनपुर। जिले में गुरूवार को तड़के आयी आंधी पानी के दौरान अनेक स्थानों पर बिजली के तार खंभे धराषाई हो गये। छप्पर और टीन ष्षेड भी गिर गये। पेड़, हार्डिग आदि हर स्थान पर ध्वस्त हो गये। लोगों को इससे भारी क्षति उठानी पड़ी। लाइन बाजार में बिजली के दो खंभे गिर गये। जिले भर में पूरे दिन बिजली व्यवस्था अस्तव्यस्त रही। आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से मामूली रूप से राहत मिल गई। सुबह ही बारिश होने से गर्मी की तपिश काफी कम होने से आम लोगों ने राहत की सांस लिया है। बीते 1 हफ्ते से मौसम में गर्मी की अधिकता तेज होने से लोग परेशान रहने लगे थे। तहसील क्षेत्रों में अंधाधुंध बिजली कटौती से तहसील क्षेत्रवासी बिजली की मांग को लेकर अधिकारियों को पत्र सौंपते नजर आ रहे थे। कारण था कि भीषण गर्मी के चलते और बिजली कटौती से लोग परेशान हो चुके थे। वहीं गुरुवार की तड़के चार बजे बजे पश्चिमी हवाएं धीरे धीरे चलने लगी थोड़ी देर में यह हवाएं तेज आंधी का रूप ले लिया। महज 15 मिनट चली आंधी ने गर्मी से लोगों को राहत महसूस कराई। वही मौसम में बादलों के आ जाने से गर्मी की तपिश भी कम होने लगी।मछलीषहर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में बूंदी वादी शुरू हुई । तो खेतों में रखी गई मड़ाई के लिए गेहूं के बोझों को तेजी के साथ किसानों ने हटाना शुरू कर दिया। वही सब्जी की खेती किए हुए किसानों ने राहत की सांस ली है। इस मौसम की सुबह सुबह पहली बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं।