अमृतधारा के तहत प्याऊ का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थाई व अस्थाई प्याऊ जल की व्यवस्था की जा रही है।  इसी क्रम में बुधवार की सुबह मंच के सदस्य रमेश गोयल के आवास पर एक अस्थाई प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत पूरे राष्ट्र की शाखाओं द्वारा स्थाई व अस्थाई नि:शुल्क प्याऊ की व्यस्था विभिन्न रूप में करता आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के मौसम में राह चलते राहगीरों को मंच द्वारा लगाए गए स्थाई व अस्थाई प्याऊ जल की व्यवस्था से बड़ी राहत मिलेगी। शाखा सचिव शिखर केडिया ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा सदस्य रमेश गोयल के आवास पर एक अस्थाई निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था की गई जोकि पूरी गर्मी के मौसम भर राहगीरों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराएगा। शाखा कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर मंच द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने आगे कहा कि नगर स्थित शीतला मंदिर पर एक स्थाई निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था वाटर कूलर के रूप में की गई थी जो विगत वर्षों से चली आ रही है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया, मोंटी थर्ड, हर्षित चौधरी, तरुण केडिया, रमेश गोयल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।