हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दादा और बहनोई की मौत, दो घायल

राजापुर (चित्रकूट)। वैवाहिक कार्यक्रम में द्वारचार के समय जमकर हुई हर्ष फायरिंग से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना से बारातियों और घरातियों में भगदड़ मच गई। खुशियों की जगह मातम छा गया है। घटना की सूचना पर एसपी अतुल शर्मा, एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शिवप्रकाश सोनकर पुलिस बल के साथ पहुंचकर मुआयना किया है।ये घटना राजापुर थाना क्षेत्र के अतरसुई के मजरा नोनगार गांव में हुई। बताया गया कि ढैय्या पुत्र अवसेरी यादव की पुत्री बुधिया की बारात महुलिया से आई हुई थी। गांव के कम्पोजिट विद्यालय में बारात ठहरी थी। लगभग 11ः30 बजे द्वारचार की रश्म चल ही रही थी कि अधाधुंध हर्ष फायरिंग होने से रामकरण (28) पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी उड़की माफी थाना रैपुरा व इटवा महुलिया गांव के रामलखन (50) पुत्र बच्चा यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि महुलिया के राममिलन पुत्र बच्चा, मुन्ना पाल पुत्र चम्पा पाल घायल हुए हैं। घटना से वर-वधू पक्ष में खलबली मच गई। शहनाईयों की गूंज चीखपुकार में बदल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में भर्ती कराया है। गम्भीर दशा के चलते डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया है। दुल्हन के पिता ढैय्या ने रोते बिलखते हुए बताया कि हरिश्चंद्र पुत्र नंदलाल निवासी इंटवां महुलिया के पुत्र शंकर यादव से बेटी की शादी तय किया था। बड़ा पुत्र महेन्द्र द्वारचार की रस्म कर रहा था। तभी वर पक्ष की ओर से अधाधुंध फायरिंग की जाने लगी। जिससे दुल्हा के दादा और बहनोई की मौके पर मौत हो गई है। घर में खुशियों की जगह मातम छा गया है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पड़ताल कर प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा को गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नत्थू प्रसाद उर्फ अंगद यादव निवासी उड़की माफी की तहरीर पर बबुली यादव पुत्र अज्ञात निवासी महुलिया व महेश यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी गोबरिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द गिरफ्तार लर लिया जाएगा। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनो में कोहराम मचा है।