सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सदर ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन व डीएम प्रतिनिधि रेडियम नमामि गंगे को सौंपा ज्ञापन प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि- मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरों की मजदूरी व सामग्री का भुगतान न होने से मनरेगा श्रमिकों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्य कराने में असमर्थ है। प्रधानगणों ने वि०ख० रावट्र्सगंज जनपद सोनभद्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि है। विगत 1 वर्ष से मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्याे के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान ड.प्.ै होने के बाद भी नही हो रहा है। जबकि मनरेगा के प्.क्. जनरेशन से सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी श्रमिकों के खाते में मजदूरी न आने से योजना पर से श्रमिकों का विश्वास कम हो रहा है। जबकि मनरेगा एक्ट में मजदूरी न भुगतान होने पर जिम्मेदारी तय करने का प्राविधान है। मई-जून श्रमिकों से काम कराने का बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। यदि मजदूरी भुगतान नही होता है। तब उसका प्रतिकूल प्रभाव आदर्श तालाब निर्माण एवं जल संचय की अन्य गतिविधियों पर पड़ रहा है।
ऐसे में मनरेगा एक्ट के तहत निर्धारित समय के अन्दर श्रमिकों को मजदूरी दे सकें। जिससे राष्ट्र के उत्थान में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर सकें। व्याप्त कठिनाई को दूर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करावें ।
इस मौके पर विजय बहादुर सिंह ,अमर जीत , आजाद कुशवाहा, नीलम प्रधान ,अर्चना, विकास ,नीतू सिंह, राजेन्द्र , रुचि पांडेय, अनूप तिवारी, विमलेश पांडेय, नितन, अर्चना तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।