विहान बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा अनुदानित विहान बालिका आवासीय विद्यालय सूफीपुरा, सिविल लाइन में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं दंत शिविर का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया। बालिका विद्यालय में आवासित बालिकाओं तथा अभिभावकों के लिए आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं दंत शिविर के दौरान लगभग 500 लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गयी। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. महेश अग्रवाल, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. संगीता मेहता, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. एम. नदीम, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. गर्वित मल्होत्रा, डाॅ. अभय कुमार, डाॅ. ज़फर हुसैन, डाॅ. मकबूल हैदर जाफरी सहित अन्य चिकित्सक, आफाक अहमद, फार्मासिस्ट राजेश कुमार सहित द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में श्रमिकों तथा श्रमिक परिवारों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। डीएम डाॅ. चन्द्र ने मौजूद लोगों का आहवान किया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों यथा आवासीय विद्यालय योजना, शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का भरपूर लाभ उठायें। इस अवसर पर डीएम डाॅ. दिनंश चन्द्र ने स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ, संयोजक संस्था तथा विहान विद्याालय की वार्डेन प्रिया प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य व संभ्रान्तजन द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।