बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, राजस्व ग्राम गोद लेने वाले अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, डी.टी.एम., पीरामल स्वास्थ्य, जिला विशेषज्ञ कम्यूनिटी आउटरीच यू.पी.टी.एस.यू. आदि उपस्थित रहे। डीपीओ श्री यादव ने बताया कि माह जुलाई 2022 में 42 अधिकारियों द्वारा 84 गाँव गोद लिये गये थे, जिसमें 0-5 वर्ष के 16761 बच्चे हैं, जिसमें लाल श्रेणी 560, पीली श्रेणी 2259, सैम बच्चे 129, मैम बच्चों की संख्या 261 है। जिसमें से वर्तमान समय में कोई कुपोषित बच्चा नहीं है। डीएम डाॅ. चन्द्र ने द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु अधिकारी नामित कराये जाने के निर्देश देते हुए डीपीओ व सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि कार्यालय में आपूर्तित सामग्री को अतिशीघ्र वितरित कराये और प्राप्त सामग्री का विवरण आंगनबाड़ी केन्द्रो पर प्रदर्शित किया जाय। अक्षय तृतिया में प्राप्त सामग्री का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये। डीपीओ ने अवगत कराया कि विभागीय ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर 200 फण्डेड व 1650 नान फण्डेड पोषण वाटिका तैयार की गयी है। जिला उद्याान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त ब्लाकों हेतु प्रति ब्लाक 25 बीज किट प्रति सीडीपीओ को उपलब्ध करा दें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र/मुख्यमंत्री सुपोषण घर-पोषण पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित बेड के सापेक्ष प्रतिदिन सैम बच्चो की भर्ती सुनिश्चित कराये तथा मुख्यमंत्री सुपोषण घर में माह अप्रैल 2022 में भर्ती/उपचारित सभी 497 बच्चों का शत प्रतिशत फालोअप करायें। अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय वितरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीपीओ ने बताया कि माह अप्रैल 2022 तक 571 अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय का वितरण कराया जा चुका है। 550 का भुगतान माह मार्च 2022 तक का भुगतान पशु विभाग के द्वारा खाते के माध्यम से किया जा चुका है शेष 21 की भुगतान के लिए कार्यवाही प्रचलित है। डीएम ने सीवीओ व डीपीओ को निर्देश दिया कि गाय वितरण के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। डीपीओ ने बताया कि 21 मार्च से 04 अप्रैल तक ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा वजन अभियान के दौरान जिसमें 0-5 वर्ष के 4,55548 बच्चों के सापेक्ष 442504 बच्चे वजन के दौरान चिन्हित किये गये है। डीएम ने निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग शत प्रतिशत कराये तथा प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा भी करे। डीएम ने निर्देश दिया कि 12 से 27 मई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फाईलेरिया दिवस अभियान में समस्त गोद लिये गाॅव के अधिकारी अपने-अपने गाॅव का भ्रमण अवश्य करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post