चित्रकूट। चाचा की अस्थियां विसर्जित कर वापस आते समय चालक को नींद की झपकी आने पर बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। ये हादसा रैपुरा थाना अंतर्गत रामनगर के समीप शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे हुआ। बताया गया कि मप्र के सतना जिले के सभापुर पगारकला के जानकी प्रसाद (65) पुत्र स्वामीदीन अपने चाचा की अस्थियां लेकर प्रयागरेाज विसर्जित करने गए थे। वापस आते समय अचानक वाहन चालक को नींद की झपकी आने से बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे जानकी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। वाहन में बैठे मृतक चाचा का पुत्र रामायण प्रसाद (58) पुत्र जगदीश, दिनेश पयासी (35) पुत्र रामकुंदल, रामजी पयासी (50) पुत्र गनेश, लालमन (75) पुत्र चुनबाद, मनभरन प्रसाद (74) पुत्र मिठाईलाल घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post