चित्रकूट। कूडे के ढेर से उठी चिंगारी ने आग का विकराल रूप घारण कर दो दर्जन घरों को आगोश में ले लिया। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। दमकल व ग्रामीणों की मदद से करीब छह घंटे बाद आग बुझाने में सफलता मिली। अग्निकांड में लगभग 70 लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है। सूचना पर डीएम, एसपी समेत राजस्व अधिकारियों ने पीड़ितो को ढाढस बंधाया है। स्कूल में आशियाना बनाकर खाद्यान्न बाटी गई है।ये अग्निकांड रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के मजरा शुक्ला पुरवा में मध्यान्ह करीब 12 बजे हुआ। बताया गया कि कूडे के ढेर से निकली चिंगारी मंगल के घर में पहुंची और आग की लपटो में बदल गई। देखते-देखते सतरूपा, गोलनिया, शिवशरण, शिवपूजन, कुसुमकली, सुमन, सुनैना, मुन्नी, माया, जागेश्वर, रामेश्वर, हीरालाल, वृंदावन, मीरा, रामभुलानी, देशराज, राजेश, देवीदयाल, शिवकुमारी, हेमराज, लखन, केतकी, प्रेमा देवी के आशियानों को आग की विकराल लपटो ने अपनी आगोश में ले लिया। धू-धूकर जलते घरों को देख ग्रामीण समेत गृहस्वामी आग बुझाने को मशक्कत करते रहे। सूचना पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियां लगभग छह घंटे बाद आग पर काबू पाया। जीवन भर के आशियाने को जलता देख गृहस्वामी दहाड़े मारकर रो रहे थे। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल रहा। खेतों में सालभर हाडतोड मेहनत करने के बाद अनाज घरो में रखा था, जो आग में जलकर राख हो गया। आग से लगभग 70 लाख की क्षति बताई जा रही है। अग्निकांड की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा समेत एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल ने पीड़ितों को ढाढस बंधाया है। तहसीलदार मानिकपुर ने बताया कि 22 घर पूरी तरह जल गए है। दो घर आंशिक रूप से जले हैं। सभी अग्निपीड़ितो को जूनियर हाईस्कूल में शरण दिया गया है। बताया कि 95 हजार दो सौ रुपए का चेक पीड़ितो को दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान ने खाद्यान्न किट वितरित किया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post