चित्रकूट। दोस्त ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिजनेस पार्टनर के एक लाख दस हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने दो घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को मय असलहा व लूट के रुपयों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्यों को सराहा है।बुधवार को एसपी अतुल शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि कोतवाली कर्वी के चकलुहासर के रामबाबू पुत्र शिवशरण ने रैपुरा थाने में सूचना दी कि ग्राम बगरेही के समीप हाईवे पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर एक लाख दस हजार रुपए छीन लिए हैं। थाने में मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरो की तलाश में जुट गई। दो घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए अमीनपुर छिवलहा भरतकूप के संतोष पुत्र रामभवन, राजकुमार पुत्र रामस्वरूप, बुद्धविलास पुत्र रजनी, विक्रम सिंह पुत्र राममिलन को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से दो बाइक, लूटे के एक लाख दस हजार रुपए, दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में बताया गया कि आरोपी विक्रम सिंह ने घर में लूट की योजना बनाई थी। संतोष, राजकुमार व बुद्धविलास से कहा था कि वह रामबाबू के साथ बाइक से कैमरा दिलाने के बहाने प्रयागराज ले जाएगा। जिस जगह रामबाबू को छोड़ दें वहीं रुपयो का बैग छीन लेना। लालापुर के आगे लघुशंका के बहाने उतरकर चला गया। तभी सुनियोजित योजना के तहत रामबाबू को मारपीट कर रुपए छीन लिए थे। बताया कि रामबाबू के साथ वह बिजनेस पार्टनर था। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम के कार्यों की सराहना करते हुए शासन से सम्मानित कराने को पत्र लिखा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post