चट्टी चैराहे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार बु़द्धवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीएम राजेश सिंह व सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती चैक, धर्मशाला स्थित फ्लाईओवर के नीचे बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड लगाकर भीड़ भाड़ जैसे माहौल उत्पन्न करने वाले स्थानो पर चला अभियान दर्जन भर ऑटो व बस को कराया गया मंडी परिषद में खड़ा कराकर चालान की कार्रवाई की गयी। सदर एसडीएम राजेश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित मनमानी तरीके से बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड बना कर भीड़ भाड़ जैसे माहौल उत्पन्न करने का कार्य कर रहे है ऐसे स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई जिसमें दर्जनों ऑटो मैजिक बस को नवीन मंडी व कोतवाली परिसर में खड़ा कराते हुए ई चालान, सीज की कार्रवाई की गई । एसडीएम ने बताया कि अगर वाहन स्वामी व संचालक नहीं माने तो या अभियान निरंतर चलाया जाएगा जब तक की पूरी तरह से चिन्हित स्थानों से या अतिक्रमण हटा नहीं लिया जाएगा और दूसरी बार वाहनों को उन स्थानों पर पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाए जाएंगे सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी एसएन मिश्रा वह चैकी कस्बा संजय सिंह को दिशा निर्देशित कर दिया गया है कि चिन्हित स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने पर कार्रवाई करें इस मौके पर सदर तहसीलदार बृजेश वर्मा कानूनगो अमरेश सिंह, एसएसआई एस खान, छेदी सिंह, रत्नेश सुक्ला, नगर पालिका प्रशासन से संत कुमार सुजीत, बलराम, नीरज सहित आदि लोग मौजूद रहे।