बाल विवाह है अपराध, वयस्क होने पर करें शादी

जौनपुर । बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत एक विशेष अभियान चलेगा। इसके तहत अक्षय तृतीया पर एक से सात मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धर्मापुर में बालिकाओं ने एक रैली निकाली। इसके माध्यम से बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में लोगों को जानकारी दी। बताया कि बालिकाओं का विवाह वयस्क होने के बाद ही किया जाना चाहिए। बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने बाल विवाह निषेध अधिनिय के विशेष प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बालक/बालिका का विवाह कम उम्र में होने पर धारा-3 के अंतर्गत विवाह के दो वर्ष के अंदर याचिका दायर करने पर वह विवाह अमान्य घोषित किया जा सकता है। छोटी उम्र में शादी करने से बच्चियों का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास प्रभावित होता है। ऐसी बालिकाएं अपना भविष्य नहीं बना पाती हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने बाल विवाह निषेध पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। इससे बच्चों को कई प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इस दौरान बच्चों ने ’’जन-जन की है यही पुकार, शिक्षा है मेरा अधिकार’’, ’’पहले मुझको पढ़ने दो, सपने अपने पूरे करने दो’’ आदि नारे लगाए।