
मुंबई। आईपीएल के 15 वें सत्र में खराब दौर से गुजर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि एक बार जब उनकी टीम लय में आयेगी तो उसे रोकना कठिन रहेगा। केकेआर को अभी तक आईपीएल के आठ मैचों में से पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उसे पिछले 4 मैचों में हार मिली है। इस प्रकार वह 10 टीमों की अंकतालिका में अभी 8वें स्थान पर बनी हुई है।अय्यर ने कहा, ‘इस बार हमने अच्छी शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती 4 में से 3 मैच जीते थे पर इसके बाद चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं हालांकि मुझे अब भी अपनी टीम पर भरोसा है। हम मैदान पर उतरने के बाद सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। केवल हम अपनी रणनीति अपनी पर अमल नहीं कर पाने के कारण पिछड़ गये हैं। वहीं एक बार जब हम लय पकड़ लेंगे तो फिर हमें रोकना कठिन होगा।अय्यर ने कहा, ‘हमें अभी पता चला है कि क्वालिफायर्स ईडन गार्डन्स में आयोजित किये जाएंगे, इसलिए हम मैच जीतने के लिए अपनी तरफ से सौ फीसदी प्रयास करेंगे ताकि हम अपने घरेलू मैदान पर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकें। हम एक टीम के रूप में जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं वह शानदार है।’