अराजक तत्वों ने बिसुपुर में लगातार दुसरे दिन तीन बीघे गेहूं की फसल में लगाई आग

चहनियां।चंदौलीअराजक तत्वों ने मंगलवार को एक बार फिर अपने कार्यों से किसानों को माथा पकड़ने के लिए मजबूर कर दिया। सोमवार की भोर में भी बिसुपुर के कैलाश नाथ यादव के तीन बीघे की मड़ाई के लिए रखी फसल में आग लगा दी थी तो मंगलवार को एक फिर बिसुपुर के ही दो किसानों की मड़ाई के लिए रखी तीन बीघे की फसल में आग लगा दी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सारी फसल जलकर खाक हो गई और किसान माथा पकड़कर अपने भाग्य को कोसने लगा। चहनियां के बलुआ थाना क्षेत्र के बिसुपुर गाँव मे शिवधार तिवारी व लोकनाथ तिवारी के तीन बीघे की फसल सीवान में मड़ाई के लिए रखे दो बीघे गेहूँ की फसल के ढेर में मंगलवार को कुछ आराजक तत्वो ने आग लगा दी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक गेहूँ  की सारी फसल जलकर खाक हो गयी। घटना के बाद वहां पुलिस मौके पर नहीं पहुँच पायी थी। सोमवार को हुयी घटना के बाद मंगलवार को पुन: हुयी इस घटना की पुनरावृत्ति से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। आगलगी के बाद जीविकोपार्जन के लिए तैयार गेहूं की फसल जलने की घटना से पीड़ित किसान मायूस होकर माथा पकड़कर कर बैठ गये।