बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के निर्देशन में आसन्न त्यौहारों ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीय व परशुराम जयन्ती के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व समाज को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर मंगलवार प्रातः 06.30 बजे से दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। अभ्यास कार्यक्रम में जिले के थानों व रिजर्व पुलिस लाइन के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस लाईन में लगभग करीब 02 घण्टे तक चले बलवा ड्रिल प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिस कर्मियों को बलवा या दंगा होने के दौरान बलवाईयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम (एलआईयू पार्टी, वीडियोग्राफी, सिविल पुलिस, घुड़सवार पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्टेट पार्टी, फील्ड यूनिट) बनाकर प्रदर्शित कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पायी गयी खामियों पर विस्तृत रूप से सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अभ्यास कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में उपलब्ध सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों व शस्त्रों के उपयोग व अनुरक्षण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मुख्य आरक्षी आर्माेरर द्वारा एण्टी राइट गन उपकरणों को चलवाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपनी देख रेख में परेड में उपस्थित थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मियों से दंगा नियंत्रण शस्त्र का संचालन भी कराया गया। बलवा ड्रिल का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, लाइन्स के कृष्ण कुमार सिंह, पयागपुर के राजीव सिंह सिसौदिया, नानपारा के जंगबहादुर यादव, कैसरगंज के कमलेश कुमार सिंह व महसी के जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार द्विवेदी सहित थाना प्रभारी तथा लगभग 200 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post