देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों को कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने एवं योजनान्तर्गत सहभागिता बढाने हेतु 01 मई तक ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया है। इस योजना में बचे हुए कृषकों को केसीसी प्रदान करने हेतु 01 मई तक (स्प्रिंट कॅम्पेन) का आयोजन कराते हुए किसानों कसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के सम्बन्ध में बताया है कि जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक नोडल अधिकारी होगे। इस अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी०एम० किसान) सभी लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम में कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, पंचायतीराज विभाग के ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व विभाग के लेखपाल, उद्यान विभाग एवं पशुपालन विभाग के प्राथमिक स्तर के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कॉमन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी0) के प्रतिनिधि भी अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्य में उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में ही इच्छुक कृषक का आवेदन तैयार कराकर सत्यापन आदि की कार्य पूर्ण कराते हुए सभी आवेदन पत्र सम्बन्धित स्वीकृति हेतु उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषकों के बैंक खातों के ई-केवाईसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा पीएम किसान के नये लाभार्थियों जिनका सत्यापन अभी अवशेष है को पूर्ण किया जायेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉमन सर्विस सेन्टर तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 27 अप्रैल को एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के सभी प्रधानमंत्री फसल बीमा का संचालन करने वाले प्रदेशो का किसान एवं सभी हितधारक जुड़े रहेगे। प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद स्तर के सभी अधिकारियों यथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, आत्मा कार्मिक, सी०एस०सी० के अधिकारी, पैक्स, केवीके कृषक उत्पादन संगठनों ,क्षेत्रीय प्रगतिशील कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। उक्त के अतिरिक्त भारत सरकार को अपेक्षानुसार 27 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे विशेष कार्यक्रम के सांसद, विधायकगण एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को प्रतिभागिता करायी जायेगी। कृषक हित में इस विशेष कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर का आयोजन 11.00-11.40 बजे के मध्य किया जायेगा एवं इसके पश्चात राज्य स्तर पर कार्य आयोजन 11.40-1.00 बजे के मध्य किया जायेगा। बीमा कम्पनी एक सी०एस०सी० के प्रतिनिधियों के द्वारा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 27 अप्रैल को जनपद में यह कार्यक्रम कराना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर कृषि भवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मध्य उपस्थित महानुभावों द्वारा प्रदेश के चयनित देवरिया सहित 08 जनपदों में जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने कृषको से सीधा संवाद किया जायेगा। सीएससी द्वारा कार्यक्रम संचालन कराया जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post