पुलिस करें कार्यवाही वरना आंदोलन करेंगे अधिवक्ता

कौशाम्बी | मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं की एक बैठक 25 अप्रैल को कचहरी परिसर में अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि नंदकिशोर अधिवक्ता के साथ अभद्रता मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है पुलिस की भूमिका ठीक नहीं है अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करें वरना मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए अधिवक्ता विवश रहेंगे बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता केपी तिवारी के पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने फर्जी कार्यवाही की है फर्जी कार्यवाही को पुलिस समाप्त करें अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने फर्जी कार्यवाही को 24 घंटे में समाप्त नहीं किया तो अधिवक्ता आंदोलन करने को विवश होंगे इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है इस दौरान मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी ओमदेव त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।