मामूली विवाद पर चालक परिचालकों ने दो युवकों को धुना

बांदा। रविवार दोपहर अतर्रा कर्वी से रोडवेज बस बांदा आ रही थी। बस में सवार यात्री अंकित यादव निवासी भूरागढ़ अपनी चार वर्षीय बहन माही के साथ बस में सवार था। उसने परिचालक प्रभात तिवारी निवासी बसंत बिहार कालोनी से कच्ची सड़क के पास लघुशंका करने के लिए बस रुकवाई थी। उसके बाद उसने नगनेधी के पास दोबारा बस रोकने को कहा तो परिचालक व उसके बीच कहासुनी हो गई। परिचालक का आरोप था कि रोडवेज के बांदा डिपो पहुंचते ही यात्री के साथियों ने उसे बस से नीचे घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच उसके बैग में रखे 14 हजार रुपए कैश छीन लिया। जबकि उसके साथ में मौजूद दो हजार रुपए बच गए। उधर दूसरे पक्ष से यात्री अंकित यादव ने बताया कि बांदा डिपो में आते ही चालक और परिचालकों ने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट की है। इसी बीच उसकी मासूम बहन भीड़ में खो गई। उसे अपनी बहन की चिंता थी, इससे वह किसी तरह का विरोध नहीं कर पाया। हालांकि पुलिस ने यात्री अंकित व उसके साथी पंकज को हिरासत में ले लिया है। उधर, एक मीडिया कर्मी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह रोडवेज में हो रही मारपीट का कवरेज करने गया था। वहां पर मौजूद परिचालक और चालकों ने उनके साथ अभद्रता की है। उनका कैमरा छीनने का प्रयास किया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।