पुलिस लाइन्स देवरिया के प्रेक्षा गृह में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का किया गया आयोजन

देवरिया। पुलिस लाइन्स जनपद देवरिया के प्रेक्षा गृह में बाबा बैजु बासुकीनाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र का हृदयानन्द श्रीवास्तव संरक्षक बाबा बैजु बासुकीनाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। तदुपरान्त गजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ‘‘बड़े‘‘ अध्यक्ष बाबा बैजु बासुकीनाथ मेमोरियल ट्रस्ट व समाजसेवी विशिष्ट अतिथिगण अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर व डा0 आर0के0 श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा विशिष्ट अतिथिगण  की उपस्थिति में उक्त स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया।  उक्त स्वास्थ्य सेवा शिविर में लगभग 300 पुलिसकर्मी व उनके परिजनों को वहां उपस्थित डा0 एस0के0 अग्रवाल मेडीसीन, डा0 डी0के0 श्रीवास्तव न्यूरो, डा0 धर्मेन्द्र सिंह ऑख विशेषज्ञ, डा0 तृप्ति श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 सन्नो राय स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 प्रवण शाण्डिल्य डेन्टल द्वारा देखा गया तथा उनकी समस्याओं के अनुरूप उनका स्वास्थ्य परिक्षण करते हुए जॉच करायी गयी तथा दवा दिया गया। उक्त स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन समय-समय पर पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु किया जायेगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय विनय कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती अर्चना सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 देवरिया, विनय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, विजय कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य सेवा शिविर, अन्टु श्रीवास्तव, नीरज वर्मा, किशन सिंह, अविनाश सिंह, लालबाबू श्रीवास्तव, जनार्दन कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, हरिशंकर श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, टींकू श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RForward