एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान

बहराइच। 59वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” थीम पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन वाहिनी चिकित्सालय में रक्त कोष महर्षि बालार्क चिकित्सालय के तत्वाधान में किया गया। जिसमें वाहिनी के अधिकारियों और जवानो द्वारा कुल 42 यूनिट रक्त संग्रहित कर रक्त कोष महर्षि बालार्क चिकित्सालय के सुपुर्द किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया 59वी वाहिनी ने बताया कि रक्तदान महादान व पुनीत कार्य है। हमारे शरीर में अनवरत रक्त बनता और नष्ट होता रहता हैैै। हम सभी अपने रक्त के छोटे से हिस्से को दान कर जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते है। इस अवसर पर सन्तोष कुमार निमोरिया उप-कमांडेंट, डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत उप-कमांडेंट, (चिकित्सा अधिकारी) निरीक्षक (सा.) बालकृष्ण जायसवाल, सहा. उपनिरीक्षक सामान्य हीरा सिंह सहित काफी संख्या में जवानों ने रक्तदान किया।