टाटा मोटर्स ने बढ़ाई वाहनों की कीमत

मुंबई । वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमत बढ़ा दी है। टाटा मोटर्स का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते उसने इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया है। इसलिए वाहनों की कीमत बढ़ाई गई है। टाटा मोटर्स ने कहा कि वाहनों की कीमत में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। कारों की कीमत में मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग अंतर देखने को मिल सकता है। साल 2022 में ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले कंपनी जनवरी और मार्च में कारों की कीमत बढ़ा चुकी है। हाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमत में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद कंपनी की कारों की कीमत 10,000 से 63,000 रुपए तक बढ़ गई है। हालांकि ये अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है। कारों की बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भी हाल में अपनी कुछ कारों की कीमत में इजाफा किया था। इनकी कीमत में 5,300 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की बढ़त दर्ज की गई।