बहराइच। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के साथ दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग क्रीडा विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा उत्कृष्ट स्टाल लगाये गये। मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमृत महोत्सव अन्तर्गत वर्ष भर कार्यक्रम संचालित होंगे। महोत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन ज्ञात-अज्ञात वीर अमर सपूतो, शहीदों को श्रद्धांजलि देना है जिनके कारण देश को आजादी मिली। श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि जनस्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं आमजन को पहुचाना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाय। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर व विशेश्वरगंज में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड व डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनवाये गये। स्वास्थ्य मेले के अवसर पर जहॉ आये हुए लोगों को स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा प्रदान की गयी साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को चश्में, सहायक उपकरण का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post