प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मण्डल रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने के लिये सदैव तत्पर है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों के जान –माल की सुरक्षा करने के साथ साथ समय समय पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से सुरक्षित रेल यात्रा हेतु जागरुक भी करते रहते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेन में लावारिस सामान या अनाधिकृत सामान जैसे ज्वलनशील, विस्फोटक सामग्री को पकड़ने हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये जाते हैं। इसी क्रम में दिनांक १३.०६.२०२१ को रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक मानिकपुर पी०एस० परिहार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक यादव व आरक्षक राकेश मीना व जीआरपी मानिकपुर स्टाफ मानिकपुर स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान चला रहे थे।इस दौरान लगभग २०.१५ बजे फ़ैजाबाद से चलकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली ट्रेन न. ०१०६८ साकेत एक्सप्रेस के मानिकपुर स्टेशन पर आने पर उसके कोच सं.डी-२ के सीट सं ५१ के नीचे से एक काले रंग का लावारिस बैग होने की सूचना मिली। उक्त कोच में जाकर जांच करने पर एक बैग में प्रतिबंधित जीव, लगभग १४० कछुए बरामद किये गये। जिसे जीआरपी मानिकपुर लाया गया, जिसे वहां से वन विभाग के अधिकारी मानिकपुर रेंज (वन्यजीव) टी०पी० सिंह को सूचित कर सपुर्द कर दिया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post