सोनभद्र। हिण्डालको,रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज,रेणुकूट में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार दिनांक 22 अप्रैल को विद्यालय परिसर में इको क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल का इको क्लब प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक केशभान राय व जलज मालवीय ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने,उसे संरक्षित करने व पृथ्वी को सदैव हरा-भरा रखने को कहा साथ ही अपनी भौतिक आवश्यकताओं को सीमित कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका डा0 स्मिता सिंह ने किया। इस आयोजन में इको क्लब के सदस्यों-शिक्षक सत्येन्द्र सिंह,प्रिय रंजन सिंह,राज कुमार यादव,रितेश यादव के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।