सीडीओ ने की सोशल आडिट कार्यक्रम की समीक्षा

 देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट कार्यक्रम/बा0सा0आ0रो 0प्रो०यो0 की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। इस दौरान वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया। समीक्षा के दौरान वर्ष 2019-20 में प्राप्त कुुल प्रकरणो की संख्या 2554, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 32.43 लाख, वसूल की गयी धनराशि 5.28 लाख, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 248 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2306 तथा वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुुल प्रकरणो की संख्या 2994, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 13.17 लाख, वसूल की गयी धनराशि रिक्त, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 36 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2958 पाया गया। समीक्षा में विकास खण्ड लार व देवरिया सदर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नहीं किये जाने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वर्ष 2019-20 में विकास खण्ड देसही देवरिया व पथदेवा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शतप्रतिशत ए0टी०आर० अपलोड कर दिया गया हैं तथा विकास खण्ड बैतालपुर द्वारा 243 के सापेक्ष 105 ए0टी०आर० का अपलोड किया गया हैं। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास खण्ड बैतालपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 254 के सापेक्ष 36 ए०टी०आर० का अपलोड किया गया हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2021-22 में विकास खण्ड बनकटा, बरहज, भागलपुर, भलुअनी, भटनी, भाटपाररानी, देसही देवरिया, देवरिया सदर, गौरीबाजार, लार पथरदेवा, रामपुर कारखाना, रूद्रपुर, सलेमपुर व तरकुलवा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एक भी एण्टी०आर० अपलोड नही किये जाने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि 25 अप्रैल तक समस्त ए0टी०आर० अपलोड करते हुए उसकी एक प्रति कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को उपलब्ध कराया जाये ताकि जनपद स्तर से ए०टी०आर० को निस्तारित कराया जा सके। वित्तीय वर्ष 2019-20 में पाये गये वित्तीय अनियमितता/ वित्तीय विचलन की धनराशि के वसूली की समीक्षा की गई, जिसमें जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के साथ प्रेषित विकास खण्डवार/ग्राम पंचायतवार विवरण जो संम्बंधित कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित किया गया हैं के अनुसार वसूली कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में दी गई अनुदान के सापेक्ष लाभार्थियों के सत्यापन की समीक्षा की गई, जिसमें विकास खण्डवार सत्यापन हेतु अवशेष पाये गये लाभार्थियों का विवरण प्राप्त किया गया।समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड तरकुलवां, गौरी बाजार, भाटपाररानी व सलेमपुर द्वारा ही सत्यापन आख्या उपलब्ध कराया गया है। शेष विकास खंडो से सत्यापन आख्या उपलब्ध नही कराया गया है, जिसके लिये संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 25 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत सत्यापन आख्या उपलब्ध करा दें ताकि शासन को प्रेषित किया जा सके।