प्रयागराज | सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि ’’चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के चतुर्थ दिवस गुरूवार को उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम जीरो रोड, प्रयागराज में फस्र्ट रिस्पाण्डर तथा गुड सेमेरिटन से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक एवं परिचालक, बसों के चालक एवं परिचालक एवं अन्य नागरिकगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जीरो रोड रवीन्द्र कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, प्रयाग डिपो, विवेकानन्द तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, लीडर रोड प्रेम कुमार तथा कार्यालय के कर्मचारीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में गोल्डेन आवर नियम के महत्व को रेखांकित करते हुये दुर्घटना में घायल होनें वाले व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करानें के महत्व पर बल दिया गया तथा गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत किये जाने सम्बन्धी तथ्यों के बारें में प्रतिभागीगण को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वितीय, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय एवं सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post