प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन अब महीने में दो बार

कौशाम्बी | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विस्तार करते हुए मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। अभी तक हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब हर माह की 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ.आर.यू.) पर मातृत्व क्लीनिक के रूप आयोजित होगा। हालांकि इस बार छुट्टी होने के कारण यह क्लीनिक 25 अप्रैल को चलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी राय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक परामर्श एवं सुविधा दोनों मिलेंगी | ताकि उनका प्रसव सुरक्षित हो जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दरमें कमी आयें |   जिला परामर्शदाता (मातृ स्वास्थ्य) आकाश दीप ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब हर माह की 24 तारीख को जनपद के सभी एफ.आर.यू. पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का क्लीनिक के तौर पर आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख़ को पहले की तरह ही स्वास्थ्य कार्यक्रम में सेवाएँ दी जाएंगी, पर प्रत्येक 24 तारीख़ को महिला रोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस. चिकित्सक प्रसव पूर्व गर्भवती की गुणवत्तापरक जांच करेंगे। इस बार अप्रैल माह में 24 तारीख को रविवार पड़ने के कारण यह आयोजन 25 अप्रैल को सभी एफ.आर.यू. सेंटर पर आयोजित होगा। इसके लिए एफ.आर.यू. इकाई को निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद के चार केंद्र जिला अस्पताल मंझनपुर, सीएचसी सरायअकील नेवादा, सीएचसी कनेली, सीएचसी सिराथू केंद्र एफ.आर.यू. के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी पर इस बार 25 अप्रैल को मातृत्व क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा।