रुस-यूक्रेन जंग के 56वें दिन रुसी सेना को मुंहतोड़ जबाव दे रही यूक्रेनी सेना

कीव। यूक्रेन के पूर्वी इलाके दोनबास में जंग के 56वें दिन रूसी सेना लगातार हमले कर रही है। रुसी सेना की कोशिश किसी भी तरह से दोनबास पर पूरी तरह से कब्‍जा करने की है। इस बीच यूक्रेनी सेना भी रूस को करारा जवाब दे रही हैं। इसी कड़ी में जवाबी कार्रवाई करते हुए मरिन्‍का शहर को फिर से रूसी सेना के कब्‍जे से मुक्‍त करा लिया है। यूक्रेनी सेना का कहना है, कि रूसी सेना खारकीव में यूक्रेनी सेना और महत्‍वपूर्ण आधारभूत ढांचे को निशाना बना रही है। वहीं इजयूम के दक्षिण में रूसी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यूक्रेन की सेना ने बताया कि उन्‍होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनेट्स्‍क इलाके के मरिंका शहर पर फिर से कब्‍जा कर लिया है। उन्‍होंने दावा किया कि रूस बेलारूस से लगातार अपनी सेना को यूक्रेन के अंदर बुलाकर वहां से हमले भी कर रहा है। इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की जंग का ताजा अपडेट देकर कहा है कि रूस का अब पूरा फोकस दोनबास के इलाके पर है।ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेनी सेना दोनबास में रूस की ओर से किए जा रहे कई हमलों को विफल साबित कर रही है। रूस अभी भी पर्यावरण, लॉजिस्टिक और तकनीकी दिक्‍कतों का सामना कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि रूसी सेना मारियुपोल पर पूरी तरह से कब्‍जा करने के लिए भीषण हमले कर रही है। यूक्रेन के करीब 3 हजार सैनिक एक विशाल स्‍टील फैक्‍ट्री में डटे हुए हैं। ब्रिटेन ने कहा कि इससे साबित हो रहा है, कि रूस अपने लक्ष्‍य को उतनी तेजी से हासिल नहीं कर सका है, जितना वह सोच रहा था। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने मिसाइलों, हवाई हमलों और तोपों से 1,200 से अधिक यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया है। सड़कों पर लड़ाई शुरू हो गई है, क्योंकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र में अपना नया आक्रमण शुरू किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने लगातार बमबारी के घंटों के बाद पूर्वी शहर क्रेमिन्ना पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की। पुतिन के सैनिकों और यूक्रेनी बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। लुहान्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर सेरही हैदई ने कहा, ‘क्रेमिना शहर पर नियंत्रण कर लिया गया है, सड़क पर लड़ाई हो रही है।’उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने ‘डोनबास के लिए लड़ाई’ शुरू कर दी है। डाउनिंग स्ट्रीट को चेतावनी दी गई है कि लड़ाई ‘महीनों’ तक चल सकती है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक में कहा कि यूक्रेन की स्थिति दयनीय है, क्योंकि पुतिन अपनी जीत पर के लिए मानव जीवन की परवाह नहीं कर रहे हैं।