मुंबई । मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि उनकी टीम को गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। मुंबई इंडियंस टीम अभी तक छह में से एक भी मैच नहीं जीती है ओर इस कारण उसकी प्लेऑफ की संभावनाएं भी कम होती जा रही हैं। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज नाकाम रहे हैं। उनादकट ने कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए सभी गेंदबाजों को मिलकर प्रयास करने होंगे। हम अपनी पिछली गलतियों को दूर करने का प्रयास करते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अब तक हमारे कुछ गेंदबाजों ने कुछ अच्छे ओवर किये हैं पर एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण हमें सफलता नहीं मिल पायी। अब हमें एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना है। मुंबई को प्लेआफ में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी आठों मैच जीतने होंगे पर उनादकट ने कहा कि अभी उनका लक्ष्य जो मैच होने जा रहा है उसी पर ध्यान देना है। आगे के बारे में वह अभी विचार नहीं कर रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post