बांदा। भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्तों का स्वागत करने के लिए सभी वर्गों के लोगों ने जगह-जगह पर तकरीबन एक सैकड़ा पंडाल लगाए। वहीं शोभा यात्रा के स्वागत में मुस्लिम समुदाय के लोग भी पीछे नहीं रहे। कई जगह समाज के लोगों ने पंडाल लगाकर राम भक्तों की टोली का स्वागत किया। कहीं पर पूड़ी और सब्जी का वितरण किया गया तो कहीं पर फल, कहीं पर खीर और कहीं पर हलुवा का वितरण किया गया। ठंडा पेय और शर्बत का वितरण करते हुए शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के सूखते गले को तर करने की जबरदस्त व्यवस्था रही। पंडाल लगाने वाले लोगों ने भगवान श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाने का यह अनूठा तरीका अपनाया। प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद अब रामनवमी और भगवा का रंग कुछ ज्यादा ही चटख नजर आने लगा है। रामलीला मैदान से लेकर भ्रमण रूट पर जगह-जगह तकरीबन एक सैकड़ा पंडाल लगाए गए थे, जिनमें रामभक्तों का स्वागत करने के साथ ही भोजन और ठंडे पेय की व्यवस्था थी। जुलूस में शामिल रामभक्तों के स्वागत के लिए शहर के बाबूलाल चौराहे में जहां मिष्ठान व जलपान का इंतजाम समाजसेवी मुदित शर्मा, शेखर शर्मा ने किया, वहीं स्टेशन रोड और छोटी बाजार में बासू मिष्ठान भंडार की आेर से भक्तों को जलपान की व्यवस्था की गई। ऐसे ही गुरहा कुआं में पंडित जी जूता वाले रमेश त्रिपाठी व समर्थकों की ओर से रामभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई और पूरे कार्यक्रम व मोहक झांकियों का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। पुष्पवर्षा में रामभक्तों पर कुंतलों गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां उड़ाई गईं। व्यापार मंडल की ओर से पंडाल लगाया गया था इसमें भी रामभक्तों को जलपान कराने का सिलसिला जारी रहा। सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव की अगुवाई में सपाइयों ने पंडाल लगाकर रामभक्तों को पेठा-पानी बांटा। सर्राफा एसोसिएशन ने भी चौक बाजार में पंडाल लगाकर रामभक्तों का स्वागत करने के साथ ही जलपान कराया और राम के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। रामभक्तों को भरपूर जलपान कराया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post