विधान परिषद की सभी 36 सीटें जीतकर विधान परिषद में भाजपा को  बहुमत हासिल होगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज । जिले की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नगर निगम बूथ पर लगभग 11:30 बजे पहुंचकर प्रयागराज कौशांबी एमएलसी सीट के लिए मतदान किया।मतदान के बाद बाहर निकले सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मतदान हो रहे सभी 27 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि नौ सीटों पर पहले ही भाजपा निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि विधान परिषद की सभी 36 सीटें जीतकर विधान परिषद में भाजपा को  बहुमत हासिल होगा।पिछले पांच सालों में समाजवादी पार्टी ने जनता के जनहित विकास योजनाओं को रोकने और अड़गे लगाने का प्रयास करते रहे है।अब सब जनता के हित में विधान परिषद में पास होंगे,साथ ही विधान परिषद में बहुमत होने पर प्रदेश का विकास भी होगा। जनता ने योगी को बहुमत में लाकर भाजपा की सरकार बनवाई है।वहीं संभल से सपा सांसद शफीकउर्रहमान वर्क के रामायण और अजान को लेकर दिए विवादित बयान पर सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सपा सांसद संप्रदायिकता के माहिर लोगों में हैं। सपा सांसद शफीकउर्रहमान वर्क सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाजवादी पार्टी में रहने से अखिलेश यादव को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब चुनाव नहीं है इसलिए उन्हें ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो रामायण होती है वह इस प्रकार से नहीं होती जिस तरह की सपा सांसद शफीकउर्रहमान वर्क चर्चा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो आदेश है उसका भी पालन होना चाहिए। वहीं पीएससी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा इस बारे में कुछ शिवपाल यादव ही जानकारी दे सकते हैं।मगर कोई भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति के तहत भाजपा में आना चाहता है स्वागत है।प्रयागराज से डॉ के पी श्रीवास्तव बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे है।