दुद्धी(सोनभद्र)। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गांव में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करते देख शनिवार को ग्रामीण भड़क गए और काम बंद करने की मांग करने लगे।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत में मानक की अनदेखी की जा रही हैं जिससे सड़क एक तरफ मरम्मत हो रही हैं तो दूसरी तरफ गिट्टी निकलनी भी शुरू हो जा रही हैं।ठेकेदार द्वारा सड़क की ढंग से सफाई नहीं किए जाने तथा कोड दामर नाम मात्र के डाले जाने के कारण सड़क पर डाले जाने वाले गिट्टी सही से सेटिंग नही हो पा रही हैं, तो वही ठेकेदार सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बिना भरे ही पेंटिंग कर दी जा रही हैं जिससे सड़क ऊच नीच दिखाई दे रही हैं।ग्रामीण ललित किशोर,बृज किशोर,उमेश, आनन्द,जुगुल, लवकुश सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से सड़क मरम्मत के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है जो पीडब्ल्यूडी के गाइड लाइन के विरुद्ध है।ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कार्य में मानक की अनदेखी को लेकर जेई से भी वार्ता की और शिकायत दर्ज कराई। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के जेई एस के विश्वकर्मा ने कहा कि सड़क मरम्मत मानक के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।कहा कि सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण रूप से मानक के अनुसार करवाए जाएंगे।यदि ठेकेदार की लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जाएगी।