फतेहपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में कानपुर-फतेहपुर की विधान परिषद स्थानीय निकाय सीट के मतदान किया गया। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं बूथ की सुरक्षा में सीआरपीएफ समेत सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के जायज़ा लिया जाता रहा।
शनिवार को जनपद में कानपुर फतेहपुर की विधान परिषद स्थानीय निकाय सीट के लिए जनपद में बनाए गए 21 मतदेय स्थलों में पंजिकृत 2149 स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों में से 2076 सदस्यों ने केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया। एमएलसी सीट के लिए जनपद में 96.6 प्रतिशत व कुल 97.2 प्रतिशत वोट डाले गए। पंचायत चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के साथ हुई घटनाओं को देखते हुए केंद्रों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मतदेय स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व केंद्रों का निरीक्षन कर जायज़ा लेते रहे। मतदान केंद्रों की सुरक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट लगतार मुस्तैद रहे। मतदाताओं की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही। स्थानीय निकाय सीट में फ़तेहपुर, कानपु जनपद व कानपुर देहात के लिए भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चैहान व सपा एमएलसी व उम्मीदवार दिलीप सिंह यादव उर्फ़ कल्लू यादव चुनाव मैदान में है। कुल 5307 पंजीकृत वोटरों में 5157 जनप्रतिनिधियों 97.2 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र राजकीय इंटर कालेज में वोट करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, वहीं सदर सपा विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सभासद हाजी रज़ा समेत अन्य ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा अलावा सभासद विनय तिवारी, मोहसिन खान आदि ने भी जीआईसी में मतदान किया।