डीएम एवं एसएसपी ने द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कौड़िहार का किया निरीक्षण

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्रवार को इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय कौड़िहार का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदेय स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान स्थल पर मतदाता की चेकिंग के बाद ही प्रवेश कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराये जाने के लिए भी कहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोरांव ज्योति मौर्या सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।