पहाड़ी (चित्रकूट)। सदर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाओं व चिकित्सा प्रभारी के समय से न आने पर फटकार लगाई है।शुक्रवार को सदर विधायक अनिल प्रधान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी पहुंचे। केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जताई। पेयजल, जनरेटर आदि बदहाल मिले। जिन्हे तत्काल दुरुस्त कराने के लिए कहा है। साथ ही अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगें। विधायक ने मरीजों से हालचाल पूछा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उदय सिंह के देरी से आने पर चेतावनी देते हुए कहा कि रवैया बदलें। अन्यथा कार्यवाही के लिए पत्र लिखेंगें। कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अस्पताल पहुंच लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ दे। बाहर की दवा न लिखें। केंद्र में सफाई व्यवस्था धड़ाम है। प्रसव कक्ष में तैनात स्टाफ पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का नियंत्रण नही है। डाक्टरों के न मिलने पर मरीज मायूस होकर झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाने को मजबूर हैं। कस्बा पहाड़ी में ही करीब एक दर्जन झोलाछाप फल फूल रहे हैं। विधायक ने तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post